India Vs England 5th Test:Pitch Report and Toss Prediction for Oval Test Match | वनइंडिया हिंदी

2018-09-06 347

Toss has been Always crucial for India and England in this test series as per the Overcast Conditions. Two Defeats of India is due to the toss reason. If India would have batted first, Then Surely result would be different. As per the reports, Oval Pitch is much favourable for the batsman in first three days. Then, Spinners will get help from this pitch. At last, If kohli wanted to end this England tour with a win, Then He needs to win the toss.

#IndvsEng5thTest, #Ovaltest, #viratkohli

लंदन का केनिंगटन ओवल मैदान पहले तीन दिनों तक बैटिंग के लिए ज्यादा मददगार साबित होगी. लेकिन, इसमें भी शर्त है अगर बारिश न हो तो. टॉस जीतने वाले कप्तान यहाँ पहले बल्लेबाजी ही चुनते हैं. ताकि चौथी पारी में विपक्षी टीम को लक्ष्य मिले. आपको बता दें, इस सीरीज में टीम इंडिया अब तक दो मैच टार्गेट चेज करने में ही हारी है. पहला एजबेस्टन टेस्ट और उसके बाद साउथहैम्पटन टेस्ट में कोहली सेना को हार मिली. कुछ ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ओवल में पाँचों दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं. लिहाजा, इस ओवरकास्ट कंडीसन में तेज गेंदबाजों को शुरूआती दिनों में काफी मदद मिलेगी.